‘’फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम‘’
विभिन्न सामाजिक मुद्दों को
लेकर कार्यरत सामाजिक
संस्था जस्ट डू
चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान
में R.K.
बैंक्वेट हॉल में
‘’ The Biggest Fashion Show ‘’ का
आयोजन किया गया।
इसमें नेपाल भूकंप
पीड़ितों की सहायता
के लिए सहायता
राशि जुटाने के
लिए जस्ट डू
संस्था ने स्टाल
लगवाई।
जस्ट डू चैरिटेबल
ट्रस्ट द्वारा R.K.
पैलेस में ‘’ फैशन
शो एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रम ‘’ करवाया
गया। छोटे
छोटे बच्चों ने
नृत्य प्रस्तुत करके
सभी दर्शकों एवं
मुख्यातिथि का मनोरंजन
किया। विभिन्न
स्थानों से आये
मॉडल्स ने विभिन्न
प्रकार की भारतीय
संस्कृति को दर्शाने
वाली पोशाकों को
प्रदर्शित किया, जिनमें दूल्हा
- दुल्हन के रूप
में और पंजाबी
सूट पहनकर मॉडल रैंप
पर उतरे ।
कार्यक्रम में बतौर
मुख्यातिथि समाजसेवी एवं जस्ट
डू चैरिटेबल ट्रस्ट
के अध्यक्ष विनय
कुमार ने शिरकत
की। कार्यक्रम को
सम्बोधित करते हुए
मुख्यातिथि विनय कुमार
ने कहा कि
आज छोटे शहरों
में भी प्रतिभाओं
की कोई कमीं
नहीं है। अगर
उन्हें उचित मंच
व् माहौल दिया
जाये तो वे
भी अपनी प्रतिभा
के बल पर
शहर का नाम
देश-विदेश में
चमका सकते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक
सचिन अरोड़ा ने
आयोजन में सहयोग
कर्ताओं का आभार
जताते हुए कहा
कि आयोजन में
आई सहयोग राशि
को नेपाल भूकंप
पीड़ितों के लिए
भेजी जाएगी। इस मोके
पर जस्ट डू
चैरिटेबल परिवार के सदस्य
उषा रानी , हरीचंद
जायसवाल, पूनम गोयल,
वरुण सिंगल, नीलम
यादव, गौरव सचदेवा,
आकाश व् बलराज
उपस्थित थे।
Few photographs and Media News (Dated 5th May, 2015):
Media Presence:
No comments:
Post a Comment